CG Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ सरकार की 10 नई योजनाएं, जानिए किसे क्या मिला…..

38
CG Budget 2025-26: छत्तीसगढ़ सरकार की 10 नई योजनाएं, जानिए किसे क्या मिला...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट 2025-26 में राज्य के विकास और जनता के उत्थान के लिए 10 नई योजनाओं की घोषणा की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए रोजगार, बुनियादी ढांचे, परिवहन और शिक्षा को केंद्र में रखा है।

ये हैं छत्तीसगढ़ की 10 नई योजनाएं

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना – शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए।
मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना – डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए।
मुख्यमंत्री परिवहन योजना – परिवहन सुविधाओं का विस्तार और सुधार।
मुख्यमंत्री बायपास एवं रिंग रोड योजना – यातायात को सुगम बनाने के लिए।
मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना – गरीब परिवारों को मकान देने की पहल।
मुख्यमंत्री गवर्नेंस फेलोशिप योजना – प्रशासनिक सुधार और प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी नीति निर्माण से जोड़ने के लिए।
सियान केयर योजना – बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाओं का विस्तार।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना – हर घर तक सौर ऊर्जा पहुंचाने के लिए।
अटल सिंचाई योजना – किसानों के लिए सिंचाई सुविधा बढ़ाने की पहल।
SSIP (छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति) – युवा उद्यमियों और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए।

बस्तर के लिए बजट में क्या खास?

नक्सल प्रभावित जिलों के लिए ₹220 करोड़ की सहायता राशि।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत ₹50 करोड़ का प्रावधान।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए ₹30 करोड़
पाम आयल की खेती को बढ़ावा देने के लिए ₹25 करोड़
बस्तर ओलंपिक, बस्तर मैराथन और बस्तर मड़ई का आयोजन।

सुरक्षा में ऐतिहासिक फैसला: छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना औद्योगिक सुरक्षा बल

🔹 राज्य सरकार ने CISF की तर्ज पर SISF (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल) के गठन की घोषणा की।
🔹 पावर प्लांट, हवाई अड्डे, मंत्रालय, कोयला खदानों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा में यह बल तैनात होगा।

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

🏥 जशपुर जिले के कुनकुरी में नया मेडिकल कॉलेज
🏥 अंबेडकर अस्पताल (रायपुर) में कार्डियक संस्थान का उन्नयन
🏥 सरोना (रायपुर) और जनकपुर (मनेन्द्रगढ़) में 100 बिस्तरों वाले नए अस्पताल
🏥 तखतपुर (बिलासपुर) में 50 बिस्तरों वाला महिला-बाल अस्पताल
🏥 मनेन्द्रगढ़ में मनोरोग अस्पताल और अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन।
🏥 रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना

CG – वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक बजट 2025-26, सुविधाओं को बड़ा बढ़ावा, कई अहम घोषणाएं, पढ़े पूरी खबर विस्तार से…

परिवहन और यातायात में बड़ा बदलाव

🚦 छोटे और मध्यम शहरों में भी रिंग रोड बनाने के लिए ₹100 करोड़ का बजट।
🚦 नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्रों में परिवहन सुधार की नई योजना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here