CG Budget 2025: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए बजट की खास बातें…..

97
CG Budget 2025: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए बजट की खास बातें.....

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 25वां बजट पेश किया, जिसका थीम ‘GATI’ रखा गया है। इसमें G – गुड गवर्नेंस, A – एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T – टेक्नोलॉजी, और I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ को प्राथमिकता दी गई है। इस बजट में महतारी वंदन योजना सहित कई योजनाओं के लिए बड़ा वित्तीय प्रावधान किया गया है।

महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ का बजट

✅ पहले 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 5500 करोड़ कर दिया गया।
✅ इस योजना से महिलाओं को वित्तीय सहायता और सशक्तिकरण का लाभ मिलेगा
✅ सरकार का लक्ष्य 3 साल में 8 लाख महिलाओं को लखपति बनाना है।

 बजट में अन्य बड़ी घोषणाएं

💠 100 एकड़ में बनेगी मेडिसिटी – बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ा कदम।
💠 कमांड सेंटर अपग्रेड – 40 करोड़ रुपये की मंजूरी।
💠 नवा रायपुर में युवा सेवा केंद्र – 10 करोड़ का बजट।
💠 साइंस सिटी की स्थापना – 37 करोड़ रुपये का प्रावधान।
💠 नई लाइब्रेरी निर्माण – 30 करोड़ रुपये की मंजूरी।

महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष बजट

👩‍🎓 बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ – 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।
🏡 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल – 79 करोड़ का बजट।
👩‍🍼 नए आंगनबाड़ी केंद्र – 42 करोड़ रुपये मंजूर।
👩‍⚕️ सखी सेंटर – 20 करोड़ रुपये का आवंटन।

दिव्यांगों और थर्ड जेंडर समुदाय के लिए योजनाएं

माना कैंप, रायपुर में दिव्यांग स्कूल – 5 करोड़ रुपये से भवन निर्माण।
🚭 भारत माता वाहिनी के तहत नशा मुक्ति केंद्र – 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
🌈 थर्ड जेंडर समुदाय के लिए समान अवसर – बजट में विशेष ध्यान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here