बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ / गांव की सड़क पर कानून का मखौल उड़ाते हुए जन्मदिन का जश्न कुछ युवकों ने ऐसा मनाया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के सुन्द्रावन गांव का है, जहां एक युवक ने दोस्तों संग सरेआम धारदार हथियार से केक काटा और पटाखों की बरसात के साथ धमाकेदार बर्थडे पार्टी मनाई।
वायरल वीडियो से खुलासा
-
बर्थडे बॉय ने टेबल पर सजे 6 केक को बड़े चाकू/तलवार जैसे हथियार से काटा
-
मौके पर जमा भीड़ ने पटाखे फोड़े, शोर-शराबा किया
-
सड़क को पूरी तरह जाम कर बर्थडे पार्टी मनाई गई
-
यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
वीडियो सामने आते ही एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने तत्काल गिधपुरी थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने:
-
आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
-
उसके पास से घातक हथियार जब्त किया
-
अन्य युवकों की पहचान की जा रही है
-
सार्वजनिक स्थान पर हंगामा और हथियार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है
कानून का खुला उल्लंघन
इस घटना ने फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि युवा बर्थडे के नाम पर कानून तोड़ने से भी नहीं चूकते। अब पुलिस ऐसे सभी वायरल वीडियो पर कड़ी निगरानी रख रही है और भविष्य में ऐसे आयोजनों पर सख्त एक्शन की तैयारी है।