छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चल रही स्नातक और स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान पीजी कॉलेज में नकल का पहला मामला सामने आया है। 6 जून को बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की बॉटनी परीक्षा के दौरान एक छात्र अपने पास मोबाइल फोन लेकर परीक्षा में बैठा था। जांच के दौरान पकड़े जाने पर छात्र के विरुद्ध नकल प्रकरण बनाकर पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी को भेजा गया।
1700 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए शामिल
पीजी कॉलेज परीक्षा प्रभारी प्रो. कोमल प्रसाद यादव ने बताया कि कॉलेज में इस समय एनईपी और पीजी की परीक्षाएं चल रही हैं।
-
बीए सेकेंड सेमेस्टर: 463 में से 448 परीक्षार्थी
-
बीएससी: 409 में से 377
-
बीसीए: 71
-
बीबीए: 16
-
बीएससी होम साइंस: 12 छात्र पंजीकृत
हर परीक्षा में अच्छी उपस्थिति दर्ज की गई है। नकल पर नियंत्रण के लिए उड़नदस्ता टीम भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है।
दो पालियों में हो रही हैं परीक्षाएं
गर्ल्स कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. रोहिणी मरकाम ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है—
-
पहली पाली: सुबह 8 बजे से
-
दूसरी पाली: दोपहर 1 बजे से
पहले दिन की उपस्थिति इस प्रकार रही:
-
बीए सेकेंड सेमेस्टर: 149 में से 148 छात्र उपस्थित
-
बीएससी: 117 में से 116
-
बीकॉम: 48 में से सभी छात्र उपस्थित
आगामी परीक्षा शेड्यूल
छात्रों के लिए आगामी पेपर्स की समय-सारणी:
-
10 जून: हिंदी साहित्य
-
13 जून: भूगोल
-
16 जून: हिन्दी साहित्य का इतिहास (आधुनिक काल) और प्राचीन भारतीय इतिहास
-
16 जून: सेल बायोलॉजी एंड हिस्टोलॉजी
-
23 जून: अंतिम परीक्षा