मुंगेली/ निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने वाली BN Gold, Real Estate & Allied Ltd. कंपनी के फरार डायरेक्टर्स चरण सिंह ठाकुर और विक्रम सिंह सोनालिया को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से सरगांव पुलिस ने धर दबोचा है। इन पर 8 साल से गिरफ्तारी का वारंट लंबित था।
सालों पुराना है धोखाधड़ी का मामला
-
मामला वर्ष 2016 का है
-
बैतलपुर निवासी हपशिया प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी
-
उनकी मां एस्ता प्रकाश से कंपनी ने 1000 रुपये प्रति माह निवेश करवाया
-
5 वर्षों में ₹24,000 ब्याज देने का वादा किया गया
-
अप्रैल 2016 तक ₹38,000 जमा हो चुके थे
-
उसके बाद कंपनी और एजेंट दोनों फरार हो गए
कबूली गई 5.53 करोड़ की ठगी
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कंपनी के नाम पर:
-
निवेशकों से ₹5 करोड़ 53 लाख 22 हजार 722 रुपये की ठगी की है
-
खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताया
-
स्कीम के नाम पर कई जिलों में लोगों से पैसा लिया
पुलिस का ऑपरेशन और एसपी का बयान
एसपी भोजराम पटेल ने कहा:
“हमारी टीम लंबे समय से इन फरार आरोपियों का पता लगा रही थी। जैसे ही लोकेशन ट्रेस हुई, हमने तत्काल टीम भेजकर इनकी गिरफ्तारी की। दोनों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। बाकी आरोपियों की तलाश अभी जारी है।”
अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग तेज…
अगला कदम: शेष आरोपियों की तलाश और निवेशकों को न्याय
-
मामले की पूरी फाइल दोबारा सक्रिय की गई है
-
अन्य फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रैकिंग शुरू
-
कंपनी की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया पर विचार
-
निवेशकों को राहत दिलाने के प्रयास तेज़