सरसींवा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) — छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मंझली बाई की हत्या उसके ही गोद लिए बेटे भजनलाल ने की। सिर्फ 40 हजार रुपये की सुपारी देकर उसने अपनी मां को मौत के घाट उतरवा दिया। घटना ने पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और आक्रोश फैला दिया है।
रिश्तों को किया शर्मसार: मां को ही बना दिया निशाना
पुलिस के अनुसार, भजनलाल (48) और उसकी पत्नी नोनी बाई (45) ने गांव के दो युवकों को 40 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। वारदात सरसींवा थाना क्षेत्र के पड़रीपाली गांव में अंजाम दी गई।
जमीन के लिए मां से छिना भरोसा, मिला मौत का तोहफा
जानकारी के मुताबिक, मंझली बाई ने भजनलाल को गोद लेकर उसकी शादी और जमीन की व्यवस्था की थी। लेकिन लालच में आकर सड़क किनारे की 6 डिसमिल जमीन को बेटे ने अपने नाम करा लिया। जब मंझली बाई को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस और कलेक्टर से शिकायत की।
शिकायतें अनसुनी रहीं, प्रताड़ना बनी आदत
शिकायत के बाद से ही भजनलाल और उसकी पत्नी ने बुजुर्ग मां को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कभी घर से निकाल देते, तो कभी भोजन नहीं देते। हत्या से एक दिन पहले भी मंझली बाई ने थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
CG BREAKING: गिरहोला नदी में युवक की संदिग्ध मौत, तैरता मिला शव, इलाके में सनसनी……
पुलिस जांच में हुआ खुलासा, दो युवक हिरासत में
हत्या की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला पूर्व नियोजित साजिश और लालच का परिणाम है। पुलिस ने दो आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है और भजनलाल व नोनी बाई के खिलाफ हत्या की साजिश और सुपारी किलिंग के तहत FIR दर्ज की गई है।