CG Crime: शराब पीने के बाद बेटे ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…

23
CG Crime: शराब पीने के बाद बेटे ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार...

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदा बस्ती से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

शराब के नशे में हुआ विवाद, बेटे ने खोया आपा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात पर गंभीर बहस हो गई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता को बेरहमी से पीटा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

CG- ऑपरेशन साइबर शील्ड: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 2.66 करोड़ की साइबर ठगी, चार राज्यों में छापेमारी कर 4 ठग गिरफ्तार…

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जांच जारी

हत्या की सूचना मिलते ही बिश्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी बेटे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आख़िर ऐसी क्या बात हुई जिससे बेटे ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। मामले की गहराई से जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here