सरगुजा में प्रेम संबंध बना जानलेवा, प्रेमी ने शादी से किया इनकार
सरगुजा, छत्तीसगढ़। दिल दहला देने वाली घटना में एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती 5 महीने की गर्भवती थी और उसका बॉयफ्रेंड गोलू उससे शादी नहीं करना चाहता था। आरोप है कि गोलू ने अपनी मर्जी से युवती को गर्भपात की दवा खिलाई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर युवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसे तड़पता छोड़ गोलू भाग निकला।
अस्पताल में छोड़ा अकेला, मौत के साथ टूटा रिश्ता
मृतका को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके साथ गोलू, उसका मामा और मृतका की छोटी बहन मौजूद थे। जब हालत नाजुक हुई तो गोलू और उसका मामा उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
मां का आरोप: मारपीट कर जबरदस्ती खिलाई गई गोली
मृतका की मां ने मीडिया को बताया कि गोलू ने अपनी मामा के साथ मिलकर युवती के साथ मारपीट की और जबरदस्ती अबॉर्शन की गोली खिलाई, जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शादी को लेकर गंभीर नहीं थी, लेकिन गोलू के साथ 5 साल का प्रेम संबंध था।
5 साल का प्यार बना मौत की वजह
मृतका मायापुर की रहने वाली थी और पिता की मौत के बाद मां और बहन के साथ रहती थी। सोशल मीडिया पर वह गोलू के साथ फोटो पोस्ट करती रहती थी। रिश्तेदारों के रिश्ते आने के बावजूद वह गोलू के लिए प्रतिबद्ध थी, लेकिन गोलू ने अंत में धोखा दे दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मृतका की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।