CG Crime: नहर से युवक की लाश बरामद, इलाके में फैली सनसनी…

41
CG Crime: नहर से युवक की लाश बरामद, इलाके में फैली सनसनी...

गरियाबंद जिले के कुमहरमरा गांव में रविवार सुबह नहर में एक युवक की लाश तैरती हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब शव को नहर में देखा तो तुरंत पाण्डुका पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा सके।

मृतक की पहचान अतरमरा गांव के कुलेश्वर यादव के रूप में

मृतक की पहचान कुलेश्वर यादव, निवासी अतरमरा गांव, के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

पत्नी पर शक बना खून की वजह: दूधवाले पर किया प्राणघातक हमला, और फिर….

हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही गहन जांच

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here