CG Crime News: नहर में तैरता मिला ठेकेदार का शव, इलाके में फैली सनसनी…

56
CG Crime News: नहर में तैरता मिला ठेकेदार का शव, इलाके में फैली सनसनी...

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां नहर में नहा रहे ग्रामीणों को पानी में एक अज्ञात शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।

ठेकेदार के रूप में हुई पहचान, नाम है देवव्रत प्रसाद

शव की पहचान देवव्रत प्रसाद पिता धीरेंद्र प्रसाद (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम चिरमिरी के रूप में हुई है। मृतक पेशे से ठेकेदार था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

22 किलोमीटर दूर मिली लावारिस कार, बढ़ी रहस्य की परतें

पुलिस जांच में एक और अहम कड़ी जुड़ी जब नहर से करीब 22 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना क्षेत्र के नहर नाका के पास एक लावारिस कार मिली। CG04 NG 0139 नंबर की यह कार भी देवव्रत प्रसाद की बताई जा रही है। कार के भीतर एक नीले रंग का बैग भी मिला है, जो पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, जांच में जुटी पुलिस

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। DSP रागिनी तिवारी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है — चाहे वह हत्या हो, आत्महत्या या दुर्घटना। कार और शव दोनों की पुष्टि मृतक के ही होने की हो चुकी है।

हत्या या हादसा? जांच के घेरे में कई सवाल

फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले को हर संभावित दृष्टिकोण से खंगाल रही है। शव की स्थिति, कार की लोकेशन और बैग की मौजूदगी इस केस को रहस्यमयी बना रही है।

कमरे से बदबू आई, खुला मौत का रहस्य– लॉज में मिला युवक का शव, जाने पूरी वारदात…

ठेकेदार की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए कई सवाल, पुलिस कर रही गहराई से जांच

धमतरी में ठेकेदार की नहर में लाश मिलना और दूरस्थ स्थान पर लावारिस कार का मिलना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या यह पूर्व नियोजित हत्या थी या दुर्घटनावश मौत? इन सवालों के जवाब आने वाले पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच से मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here