CG Crime News: थाने में मचाया बवाल, पालतू कुत्ते से पुलिसकर्मी को कटवाया – 5 आरोपी गिरफ्तार…

28
CG Crime News: थाने में मचाया बवाल, पालतू कुत्ते से पुलिसकर्मी को कटवाया – 5 आरोपी गिरफ्तार...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा थाना परिसर में हुई हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शिकायत दर्ज कराने आए एक युवक पर हमला करने पहुंचे एक परिवार ने थाने में ही मारपीट की, और जब पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो पालतू कुत्ते से एक आरक्षक को कटवा दिया गया। मामले में 3 महिलाएं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

थाने में दर्ज कराने गया था शिकायत

जानकारी के मुताबिक, दीपक जयसवाल नामक युवक बीती रात मारपीट की शिकायत दर्ज कराने बगीचा थाने पहुंचा था। उसी समय सागिर हुसैन, साबिर हुसैन, जाकिर हुसैन और उनके परिजन थाने पहुंचे और थाना परिसर में ही दीपक व उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे।

पुलिसकर्मी पर हमला और कुत्ते से कटवाया

मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे आरक्षक धनेश्वर राम पर भी हमला किया गया। इस दौरान एक पालतू कुत्ते को इशारा कर पुलिसकर्मी के पैर में कटवा दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शर्मनाक वारदात: ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर 50 मीटर दूर शव दफनाया, बहू पर बुरी नीयत थी वजह?…

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और रेड कार्रवाई कर सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here