ओडिशा के नुआपड़ा जिले में मिला अधजला शव
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लापता एक युवक की अधजली लाश ओडिशा के सीनापाली थाना क्षेत्र के गोरला जंगल में मिली है। मृतक की बाइक भी पूरी तरह जली हुई हालत में मौके से बरामद की गई है।
हत्या कर शव और बाइक जलाने की आशंका
शव के पास से जली हुई बाइक मिलने और शरीर के ऊपरी हिस्से के बुरी तरह जलने से यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
7 दिन से लापता था युवक, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
मृतक की पहचान लगनिया सोनवानी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो देवभोग ब्लॉक के उरमाल गांव का निवासी था और इन दिनों अपने ससुराल ग्राम मूंगिया में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक, वह बिना किसी को बताए अचानक घर से निकल गया था और फिर लौटकर नहीं आया। 16 मई को परिजनों ने देवभोग थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
CG: पुलिस कांस्टेबल पर दिनदहाड़े हमला: बाइक सवार 3 युवकों ने सरेराह बेरहमी से पीटा, फिर…
पुलिस जुटी हत्या की गुत्थी सुलझाने में
पुलिस फिलहाल हत्या और साक्ष्य छुपाने के एंगल से जांच कर रही है। आशंका है कि युवक की कहीं और हत्या कर, शव को जंगल में लाकर बाइक सहित जलाकर फेंका गया है। फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।