CG Crime News: 2 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग ठगी का पर्दाफाश, “Digital Arrest” का डर दिखाकर 54.90 लाख की ठगी, 6 ठग को गिरफ्तार…

19
CG Crime News: 2 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग ठगी का पर्दाफाश, “Digital Arrest” का डर दिखाकर 54.90 लाख की ठगी, 6 ठग को गिरफ्तार…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। CBI अधिकारी बनकर एक परिवार से 2 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का झूठा आरोप लगाकर 54 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने अब तक 6 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो को आज महाराष्ट्र के ठाणे से दबोचा गया

क्या है पूरा मामला?

  • भिलाई के प्रगति नगर, रिसाली निवासी चंद्राकर परिवार को आरोपियों ने वीडियो कॉल कर खुद को CBI अधिकारी बताया

  • झूठा आरोप लगाया गया कि परिवार के किसी सदस्य ने नरेश गोयल नामक शख्स को केनरा बैंक खाता बेचकर 2 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है

  • इस आधार पर उन्हें “डिजिटल अरेस्ट” की धमकी दी गई।

54.90 लाख रुपये की ठगी, किस्तों में पैसे ऐंठे

  • 29 अप्रैल से 29 मई 2025 के बीच आरोपियों ने डर का माहौल बनाकर चंद्राकर परिवार से अलग-अलग खातों में ₹54.90 लाख ट्रांसफर करवा लिए।

गिरफ्तार आरोपी कौन-कौन हैं?

आज गिरफ्तार हुए आरोपी (महाराष्ट्र से):

  1. रुषिकेश जोशी – ठाणे, महाराष्ट्र

  2. बालकरन जोशी – खाते का उपयोगकर्ता

पहले गिरफ्तार आरोपी (लखनऊ, यूपी से):

  1. दीपक गुप्ता

  2. राजेश विश्वकर्मा

  3. कृष्ण कुमार

  4. शुभम श्रीवास्तव

CG गांजा तस्करी का पर्दाफाश: भिलाई की युवतियां राजधानी में परोस रही थी गांजा, ATS की बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार…

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • आरोपियों के बैंक खातों की जांच के बाद गिरोह की कड़ियाँ उजागर हुईं।

  • पुलिस ने आईटी एक्ट और IPC की ठगी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

  • गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द गिरफ्त में आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here