CG – कैंप में टहलते समय CRPF जवान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम…

33
CG - कैंप में टहलते समय CRPF जवान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम...

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में CRPF जवान की दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से मौत हो गई। जवान की पहचान ए. परमा शिवम (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 80वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर तैनात था। वह रात में डिनर के बाद कैंप में टहल रहा था, तभी अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया

कैसे हुआ हादसा?

जवान तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवाकाशी थाना क्षेत्र का निवासी था।
हाल ही में बस्तर के कोलेंग CRPF कैंप में उसकी तैनाती हुई थी।
रात को परिवार से फोन पर बात करते हुए टहल रहा था, तभी अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ।
वह कैंप के मेडिकल सेंटर में दवा लेने पहुंचा, जहां अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा
साथी जवानों ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी और उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

CG ब्रेकिंग: पड़ोसी की बेरहमी से हत्या – JCB ड्राइवर ने हंसिए से काटा गला….

पोस्टमार्टम के बाद तमिलनाडु भेजा जाएगा शव

डॉक्टरों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक मौत की वजह मानी जा रही है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
CRPF प्रशासन ने शव को अंतिम संस्कार के लिए तमिलनाडु भेजने की तैयारी पूरी कर ली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here