पेड़ से लटका मिला युवक का शव, तीन साल से था लापता
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम मचांदूर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां तीन साल से लापता 27 वर्षीय युवक दिनेश कुमार निषाद का शव उसके घर के पीछे एक पेड़ से लटका मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
परिजनों को ऐसे लगी शव की जानकारी
बुधवार सुबह करीब 3 बजे दिनेश की मां जब शौच के लिए बाहर निकलीं, तो उन्होंने घर के दरवाजे के पास उसका बैग देखा। परिवार के लोग घबराकर उसकी तलाश में निकले, तो घर के पीछे खेत में स्थित एक पेड़ से उसका शव लटका मिला।
🔹 मौके से बरामद अहम सुराग
- शव के पास पानी की बोतल, जूते और गमछा बरामद
- मृतक ड्राइवर का काम करता था और तीन साल से लापता था
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की
दामाद ने ससुराल में मचाया तांडव, नशे में घर को लगा दी आग, लाखों का नुकसान, फिर….
आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह आत्महत्या है या किसी साजिश के तहत हुई हत्या? पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।