पति ने पत्नी और 3 बेटियों की हत्या, कोर्ट ने सुनाई 4 बार उम्रकैद
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति देशराज कश्यप (49) ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की निर्ममता से हत्या कर दी। अफेयर के शक में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। अब कोर्ट ने देशराज को चारों हत्याओं के लिए चार बार उम्रकैद की सजा सुनाई है।
कैसे हुई खौफनाक वारदात?
🔹 31 जुलाई 2023 की रात खाना खाने के बाद मोंगरा बाई (40) और उसकी तीनों बेटियां – पूजा (16), भाग्यलक्ष्मी (10) और याचना (6) कमरे में सो रही थीं।
🔹 आधी रात को देशराज उठा और घर में रखे फावड़े से पत्नी और बेटियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
🔹 चारों की मौके पर ही मौत हो गई, खून से सना घर सुबह तक मौत के मंजर की गवाही दे रहा था।
पड़ोसियों को हुआ शक, ऐसे खुला मामला
➡️ 1 और 2 अगस्त तक जब परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं दिखा तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई।
➡️ उन्होंने सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
➡️ जब दरवाजा खुला तो घर के अंदर पत्नी और तीनों बेटियों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं।
➡️ पुलिस ने 2 अगस्त को ही आरोपी को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
खौफनाक मर्डर: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट…
कोर्ट ने सुनाई 4 बार उम्रकैद की सजा
✔️ लोक अभियोजक संदीप सिंह बनाफर के अनुसार, हत्या की वजह पत्नी के चरित्र पर शक था।
✔️ मामला जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत की अदालत में चला।
✔️ कोर्ट ने आरोपी को चारों हत्याओं के लिए अलग-अलग चार बार आजीवन कारावास और 1-1 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।