CG: पारिवारिक विवाद के चलते रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, पोते ने अपनी ही दादी की कर दी निर्मम हत्या, वजह हैरान कर देने वाली….

19
CG: पारिवारिक विवाद के चलते रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, पोते ने अपनी ही दादी की कर दी निर्मम हत्या, वजह हैरान कर देने वाली....

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

गुस्से में पोते ने ले ली दादी की जान

  • घटना मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव की है
  • दादी और पोते के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि पोते ने गुस्से में आकर अपनी दादी पर हमला कर दिया
  • दादी की मौके पर ही मौत हो गई
  • वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीण दहशत में आ गए

पुलिस ने आरोपी पोते को किया गिरफ्तार

  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
  • आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
  • पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है, ताकि हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सके।

बुआ की निर्मम हत्या: भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सोने की माला बेचकर किया ऐश-ओ-आराम….

गांव में फैली दहशत, पुलिस कर रही जांच

इस घटना के बाद गांव के लोग सदमे में हैं। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि “आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि हत्या की असली वजह क्या थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here