दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आबकारी विभाग ने मतदान से ठीक एक दिन पहले अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने उतई थाना क्षेत्र के मटंग-मानिकचौरी मार्ग पर गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।
31 पेटियों में 1550 नग शराब जब्त
आबकारी विभाग को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी, जिस पर उपायुक्त आबकारी जी.के. भगत व सहायक आयुक्त सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई की। मौके से आरोपी पुकेश्वर खरे उर्फ नानू को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 31 पेटियों में 1550 नग गोवा स्पेशल पाव फॉर सेल इन एम.पी. ओनली मदिरा जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत ₹2,01,500 आँकी गई है।
5 लाख की कार भी जब्त
आरोपी शराब तस्करी के लिए स्विफ्ट कार (CG 08 AN 7948) का इस्तेमाल कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग ₹5 लाख है। जब्त सामान की कुल कीमत ₹7,01,500 आँकी गई है।
कड़ी कानूनी कार्रवाई, आरोपी जेल भेजा गया
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक अरविंद साहू द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में 4 दिन के लिए शराब दुकानें बंद: कलेक्टर ने जारी किया आदेश….
इस अभियान में इन अधिकारियों का योगदान
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गीतांजलि तारम, आबकारी मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, आबकारी आरक्षक खुलदीप यादव, ड्राइवर धनराज एवं नोहर ने अहम भूमिका निभाई।