CG: किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति का किया गठन…..

35
CG: किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति का किया गठन.....

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम सिंघनपुर (झलप) में किसान पूरण निषाद की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति इस घटना के कारणों की गहराई से पड़ताल करेगी और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपेगी।

कांग्रेस ने जांच समिति गठित की

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले की जांच के लिए खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश को समिति का संयोजक नियुक्त किया है। इस समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:
विनोद चंद्राकर (पूर्व विधायक)
अमरजीत चावला (पूर्व पीसीसी महामंत्री)
रश्मि चंद्राकर (महासमुंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष)
अंकित बागबाहरा (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष)

ग्रामीणों से होगी चर्चा, रिपोर्ट होगी तैयार

कांग्रेस संगठन एवं प्रशासनिक प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी निर्देशानुसार, समिति के सदस्य गांव का दौरा करेंगे। वे पीड़ित परिवार और स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर इस आत्महत्या के पीछे के कारणों को समझने का प्रयास करेंगे। इसके बाद, समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर कांग्रेस प्रदेश कमेटी को सौंपेगी।

BREAKING CGPSC 2024 रिजल्ट जारी: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने घोषित किया प्रीलिम्स 2024 का रिजल्ट, इतने उम्मीदवारों को सफलता मिली…..

क्या है आत्महत्या की वजह?

फिलहाल, आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन किसान आत्महत्याओं को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। यह समिति इस घटना के पीछे की आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक परिस्थितियों की विस्तृत जांच करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here