CG Fraud News: पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर 36 लाख की ठगी, आरोपी पंडित गिरफ्तार, जाने पूरा मामला…

21
CG Fraud News: पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर 36 लाख की ठगी, आरोपी पंडित गिरफ्तार, जाने पूरा मामला...

दुर्ग, छत्तीसगढ़। शहर में पूजा-पाठ और ज्योतिष के नाम पर 36 लाख रुपए की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खुद को “ग्रह शांति का ज्ञाता” बताने वाला कुलदीप महाराज नामक व्यक्ति सुपेला थाना पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी ने एक महिला को उसकी समस्याएं दूर करने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए।

कालीबाड़ी मंदिर से शुरू हुई ‘धोखे की कहानी’

पीड़िता पल्लवी जायसवाल, नेहरू नगर की रहने वाली हैं और कालीबाड़ी मंदिर में नियमित रूप से पूजा-पाठ के लिए जाती थीं। मंदिर के एक स्थानीय पंडित ने उन्हें कुलदीप महाराज से मिलवाया और कहा कि वह रोहतक का प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य है, जो सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है।

18 जनवरी 2023 से 8 अप्रैल 2025 तक लगातार पैसे वसूले

  • कुलदीप ने पूजा-पाठ, हवन और ग्रह शांति के लिए दक्षिणा के नाम पर

  • बैंक अकाउंट, नगद और अन्य माध्यमों से लगभग ₹36.66 लाख ऐंठ लिए

  • यहां तक कि उसने पीड़िता को अपना निजी फ्लैट गुरु को समर्पित करने का सुझाव भी दे डाला

समस्याएं हल न होने पर खुली पोल, पुलिस ने शुरू की जांच

जब लाखों खर्च करने के बावजूद भी पल्लवी की समस्याएं जस की तस रहीं, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने सुपेला थाने में लिखित शिकायत दी।

CG- रिश्वतकांड: 10 लाख रिश्वत लेते पकड़े गए IAS अधिकारी के घर छापा, 47 लाख कैश जब्त, रायपुर कनेक्शन की जांच शुरू…

  • पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की

  • प्रमाणों के आधार पर केस सही पाया गया

  • कुलदीप महाराज को रोहतक से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

धोखाधड़ी और अंधविश्वास की आड़ में फंसाने का मामला

यह घटना छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइकोलॉजिकल फ्रॉड और अंधश्रद्धा की ओर एक चिंताजनक संकेत है, जिसमें महिलाएं तेजी से शिकार बन रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here