Korba Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवती की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला पाली थाना क्षेत्र के रामटोक जंगल का है, जहां एक सड़ी-गली अवस्था में जली हुई लाश बरामद की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जंगल में अधजली लाश मिलने से फैली दहशत
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बगदरा के रामटोक जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश बरामद हुई। शव की हालत बेहद खराब और सड़ी-गली अवस्था में थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्या कर जलाने की आशंका
घटनास्थल पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
👉 फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, युवती की गला घोंटकर हत्या की गई और शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
👉 एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
👉 फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए हैं, जिन्हें एफएसएल लैब भेजा जाएगा।
👉 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।