CG- राजधानी रायपुर में थाईलैंड से लौटे युवक की पत्नी के सामने लाठी-डंडों से पिटाई, हमलावर फरार…

13
CG- राजधानी रायपुर में थाईलैंड से लौटे युवक की पत्नी के सामने लाठी-डंडों से पिटाई, हमलावर फरार…

रायपुर, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां थाईलैंड से लौटे एक युवक पर बदमाशों ने उसकी पत्नी और बच्चे के सामने जानलेवा हमला किया। पीड़ित की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटना की पूरी जानकारी:

🔸 पीड़ित का नाम: संदीप सिंह
🔸 निवास: कबीर नगर, रायपुर
🔸 पेशे से: थाईलैंड में ट्रैवल्स एजेंसी संचालक
🔸 घटना दिनांक: 19 जुलाई 2025, रात 11 बजे
🔸 स्थान: राजकुमार कॉलेज के पास, जयस्तंभ चौक से लौटते वक्त

कार से टक्कर के बाद शुरू हुई मारपीट:

संदीप सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जयस्तंभ चौक से घर लौट रहे थे, तभी कार CG 04 NV 0659 ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जब संदीप ने टक्कर पर आपत्ति जताई और वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी, तो कार सवार युवक भड़क गए और संदीप को उसकी कार से बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया।

महादेव सट्टा एप से जुड़े आरक्षक पर सटोरी ने लगाए गंभीर आरोप, सट्टा एप से 1 महीने में कमाकर दिया 48 लाख का प्रॉफिट, जांच में जुटी पुलिस…

लाठी-डंडों से किया हमला, पत्नी को दी धमकी:

हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से संदीप पर हमला कर दिया। जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। मारपीट के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस में शिकायत, अब तक गिरफ्तारी नहीं:

पीड़ित संदीप सिंह ने आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here