रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सावन कुमार वैष्णव (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कैसे हुआ मामला उजागर?
➡ सितंबर 2023 में गणेश विसर्जन के दौरान पीड़िता की मुलाकात डीजे ऑपरेटर सावन कुमार वैष्णव से हुई थी।
➡ दोनों के बीच मोबाइल नंबर साझा हुए और बातचीत शुरू हुई।
➡ आरोपी ने धीरे-धीरे शादी का झांसा देकर पीड़िता का भरोसा जीत लिया और मुलाकात के दौरान उसकी तस्वीरें खींचीं।
दिसंबर 2024 में हुआ दुष्कर्म
➡ एक दिन जब पीड़िता घर में अकेली थी, तब सावन जबरदस्ती घर में घुस आया।
➡ उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी और जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
➡ इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जारी रहा।
आरोपी ने बनाया फेक अकाउंट, दी जान से मारने की धमकी
➡ 15 फरवरी 2025 की रात आरोपी ने पीड़िता को मिलने बुलाया, लेकिन जब उसने इंकार किया तो गाली-गलौज और धमकी देने लगा।
➡ आरोपी ने बताया कि उसने फेक सोशल मीडिया अकाउंट बना रखा है, जिसमें वह अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर बदनाम कर देगा।
➡ डर से पीड़िता बाहर आई, जहां आरोपी ने फिर जबरदस्ती करने की कोशिश की और गला दबाने की कोशिश की।
➡ घबराई पीड़िता ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
➡ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 51/2025 दर्ज किया।
➡ धारा 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
➡ मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस का सख्त संदेश
➡ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
➡ जनता से अपील की गई है कि अगर किसी को भी ऐसा कोई अपराध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।