CG Income Tax Transfer: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी किए तबादला आदेश…

42
CG Income Tax Transfer: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी किए तबादला आदेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ आयकर विभाग में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 9 संयुक्त और अतिरिक्त आयुक्तों के प्रभार में बदलाव किया है। यह आदेश नए प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (CGMP) की नियुक्ति के बाद जारी किया गया है।

तरन्नूम वर्मा को अपील शाखा की अतिरिक्त जिम्मेदारी

संयुक्त आयुक्त तरन्नूम वर्मा को उनके मौजूदा कार्यों के साथ-साथ अब अपील शाखा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह शाखा आयकर मामलों की पुनः समीक्षा और निर्णय प्रक्रिया से जुड़ी होती है।

सी. राजेश्वर रेड्डी को सौंपा गया बिलासपुर रेंज-1

एडिशनल चीफ कमिश्नर सी. राजेश्वर रेड्डी को बिलासपुर रेंज-1 का नया कार्यभार दिया गया है। इससे पहले वे कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं।

बिपिन अहिरवार को अपील से हटाकर ऑडिट शाखा का प्रभार

संयुक्त आयुक्त बिपिन अहिरवार को अपील विभाग से मुक्त कर ऑडिट विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। अब वे छत्तीसगढ़ क्षेत्र में आयकर ऑडिट मामलों की निगरानी करेंगे।

CGMP की नियुक्ति के बाद हुआ फेरबदल

गौरतलब है कि यह तबादला आदेश नए CGMP की नियुक्ति के बाद जारी किया गया है। विभागीय संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में यह बदलाव किया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी किया तबादला आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here