CG- बहू के साथ अभद्रता, जेठ ने पार की मर्यादा की सारी हदें….

27
CG- बहू के साथ अभद्रता, जेठ ने पार की मर्यादा की सारी हदें....

रतनपुर- बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। घर खाली करने के विवाद में जेठ ने बहू के साथ मारपीट और अभद्रता की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी महिला पर डंडे से हमला करता दिख रहा है

क्या है पूरा मामला?

🔹 ग्राम डोंगी निवासी पीड़िता अपने ससुराल के पैतृक घर में रहती है, जबकि उसका जेठ रतिराम और जेठानी रीता बाई गांव पोड़ी में रहते हैं।
🔹 लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।

18 मार्च को घटी ये दर्दनाक घटना

जेठ रतिराम अपने भतीजे आनंद मरावी के साथ गांव पहुंचा और महिला को मकान खाली करने को कहा
✅ विरोध करने पर आरोपी कुल्हाड़ी लेकर छप्पर पर चढ़ गया और मकान तोड़ने लगा
महिला ने रोकने की कोशिश की, तो रतिराम ने डंडे से बेरहमी से पीटा और उसकी साड़ी खींचने की शर्मनाक हरकत की।

CG BREAKING: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप….

वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

– घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया।
– आरोपी रतिराम और भतीजे आनंद मरावी को गिरफ्तार कर लिया गया।
– दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज, आगे की जांच जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here