सोशल मीडिया पर लाइव मौत का ऐलान, फिर पेड़ पर लटका मिला शव
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के बलौदा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ग्राम पोछा निवासी गोपी दास महंत के रूप में हुई है, जो बीते 19 जून से लापता था। ग्रामीणों को शुक्रवार सुबह गांव के पास एक पेड़ से उसका शव लटका मिला।
सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप: “15000 वसूले, रेप केस में फंसाने की धमकी दी”
मृतक ने अपनी इंस्टाग्राम ID Stylish_star_mahant से आत्महत्या से पहले एक इमोशनल सुसाइड नोट पोस्ट किया था। पोस्ट में लिखा गया:
“मैं गोपी दास महंत, ग्राम पोछा का निवासी हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड सीमा महंत, ग्राम तरदा (जिला कोरबा) है। पिछले 4 सालों से मैं मानसिक प्रताड़ना झेल रहा हूं। 13 जून को रायपुर बुलाकर मुझसे जबरदस्ती 15,000 रुपये लिए गए। मना करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई। उनके साथ विनिता और रूपेश भी थे… मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना।”
सुसाइड नोट के साथ लड़की की फोटो भी पोस्ट में जुड़ी हुई थी।
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई
बलौदा पुलिस को जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। SDOP प्रदीप सोरी ने बताया कि युवक के इंस्टाग्राम पोस्ट को भी जांच का हिस्सा बनाया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
CG BREAKING: रेलवे स्टेशन हादसा! शॉर्टकट बना जानलेवा, पत्नी और मासूम बेटी को छोड़ गया दिलावर….
मनोवैज्ञानिक मदद लें, डिप्रेशन या ब्लैकमेल की स्थिति में चुप न रहें
अगर आप या कोई जानने वाला ब्लैकमेल, मानसिक प्रताड़ना या अवसाद से जूझ रहा है, तो तत्काल हेल्पलाइन या मनोवैज्ञानिक सहायता जरूर लें। एक कदम बचा सकता है ज़िंदगी।