बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र से एक सोनम रघुवंशी केस जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता पत्नी ने महज 20 दिन बाद अपने पति को बीच रास्ते में छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
शादी के 20 दिन बाद पत्नी ने दिखाया असली चेहरा
घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़ित अंकित महिलांगे की शादी मात्र 20 दिन पहले रंजिता जोशी से हुई थी। पारंपरिक रिवाजों के अनुसार, शादी के बाद पत्नी अपने मायके गई थी और अंकित उसे लेने पहुंचा।
रास्ते में तीन युवकों ने घेरकर किया हमला
रंजिता को विदा कराकर वापस लौटते समय रास्ते में अचानक तीन युवकों ने अंकित की बाइक रोककर उस पर हमला कर दिया। जब तक अंकित कुछ समझ पाता, उसकी पत्नी बाइक से उतरी और उन्हीं में से एक युवक की बाइक पर बैठकर भाग गई।
प्रेमी के कंधे पर रखा हाथ, बिना पीछे देखे निकल गई
अंकित ने बताया कि उसकी पत्नी ने न सिर्फ खुद युवक के कंधे पर हाथ रखा, बल्कि एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस घटना से आहत अंकित ने तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले में धारा 323, 294, 506, 34 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है और प्रेमी व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।