जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। जगदलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंद्री घूमर जलप्रपात में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बकावंड निवासी युवक और युवती, जो इस खूबसूरत जगह पर घूमने आए थे, अचानक 100 फीट गहरी खाई में गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
कौन थे मृतक युवक-युवती?
मृतकों की पहचान तेलेंद्र देवांगन और तनुजा देवांगन के रूप में हुई है। दोनों बाइक से पर्यटन स्थल पहुंचे थे और एंट्री पर्ची कटाकर अंदर गए। देर तक वापस न लौटने पर पर्यटक समूह के सदस्य लक्ष्म कश्यप ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया, तब जाकर दोनों की लाशें खाई में नजर आईं।
पुलिस को दी गई जानकारी, दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गए शव
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। घटना स्थल पर आसपास मौजूद पर्यटकों में खौफ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भयानक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार बनी काल, जन्मदिन से लौट रहे पिता-पुत्र और पड़ोसी की दर्दनाक मौत…
हादसा या आत्महत्या: पुलिस जांच में जुटी
अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
मेंद्री घूमर जलप्रपात में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या जलप्रपात के आसपास पर्याप्त सुरक्षा बैरिकेडिंग थी? क्या गार्ड तैनात थे? इन सवालों की गूंज प्रशासन तक जरूर पहुंचेगी।