महासमुंद (छत्तीसगढ़) – पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पेंड्रावन में पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। पंड्रीपानी हल्का नंबर 50 के पटवारी विजय प्रभाकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम ने 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।
रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, वायरल वीडियो बना सबूत
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पटवारी विजय प्रभाकर खसरा और बी-वन दस्तावेज देने के एवज में ₹500 की रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने इस वीडियो को आधार बनाकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
खसरा और बी-वन के लिए मांगी थी रिश्वत, ग्रामीणों ने की शिकायत
शिकायत के अनुसार, यह मामला एक वर्ष पुराना है जब पटवारी ने ग्रामीण से दस्तावेज देने के नाम पर पैसे मांगे थे। 500 रुपये का नोट विजय प्रभाकर के हाथ में स्पष्ट रूप से दिख रहा है, जो भ्रष्टाचार का ठोस प्रमाण बन गया।
पटवारी संघ के अध्यक्ष पर आरोप: वीडियो डिलीट करने का बना रहे थे दबाव
ग्रामीणों ने पटवारी संघ के अध्यक्ष विनय पटेल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विनय पटेल वीडियो डिलीट करवाने का दबाव बना रहे थे, जिससे मामले को दबाया जा सके।
प्रशासन ने मांगा जवाब, निष्पक्ष जांच की मांग
पिथौरा एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अब विजय प्रभाकर को 24 घंटे के अंदर विवरण और स्पष्टीकरण देना होगा। वहीं, ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।