CG NEWS : जुलाई में इस तारीख से अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, जाने क्यों….

9
CG NEWS : जुलाई में इस तारीख से अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, जाने क्यों….

रायगढ़ कलेक्टर का सख्त निर्देश – मानसून सत्र के दौरान सभी विभाग अलर्ट मोड पर रहें

रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र इस बार 14 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं।

विधानसभा सत्र के दौरान लागू होंगे ये नियम

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि विधानसभा सत्र के दौरान
➡️ तारांकित एवं अतारांकित प्रश्न
➡️ शून्यकाल
➡️ स्थगन प्रस्ताव
➡️ ध्यानाकर्षण
➡️ अशासकीय संकल्प
➡️ याचिकाएं और लोक लेखा समिति से संबंधित पत्राचार
जैसे सभी बिंदुओं पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बिना अनुमति छुट्टी ली तो जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख की भी होगी

इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के न तो अवकाश पर जा सकेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे
यदि कोई बिना अनुमति छुट्टी लेता है, तो उसके साथ-साथ संबंधित कार्यालय प्रमुख को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

सभी विभाग सतर्क रहें, विधानसभा की कार्यवाही में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर सूचना संकलन और जवाब तैयार कर विधानसभा को भेजें। विधानसभा सत्र के दौरान प्रशासनिक सजगता अत्यंत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here