CG News: लापता ग्रामीण की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका से सनसनी….

38
CG News: लापता ग्रामीण की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका से सनसनी....

तीन दिन से लापता था ग्रामीण, जंगल में मिला शव

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन दिन से लापता ग्रामीण जीर्जोधन उरांव (56) का सड़ा-गला शव जंगल में बरामद किया गया। मृतक के शव के पास ही उसकी बाइक भी मिली है, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

हाईवे से 200 मीटर अंदर गड्ढे में मिला शव

ग्रामीणों ने बताया कि शव नेशनल हाईवे-130 से करीब 200 मीटर अंदर करम कठरा जंगल के एक गड्ढे में मिला। शव सूखे पत्तों से ढंका हुआ था और दुर्गंध आने पर ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली।

अंबिकापुर कोर्ट जाने निकले थे जीर्जोधन

जानकारी के अनुसार, अलकापुरी, उदयपुर निवासी जीर्जोधन उरांव 8 अप्रैल की सुबह अंबिकापुर कोर्ट में ज़मीन का नकल निकलवाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन वह वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, और न मिलने पर उदयपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

प्रेमिका से मिलने गया युवक बना हैवानियत का शिकार: नग्न कर रातभर की गई पिटाई, 4 आरोपी गिरफ्तार…

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

परिजनों ने जीर्जोधन की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि शव की स्थिति और बाइक का शव से दूर मिलना संदेह को बढ़ाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here