CG News: किचन की फर्श पर संदिग्ध हालत में मिली विवाहिता की लाश, खून के छींटे और टूटी शराब की बोतल ने बढ़ाया शक…

35
CG News: किचन की फर्श पर संदिग्ध हालत में मिली विवाहिता की लाश, खून के छींटे और टूटी शराब की बोतल ने बढ़ाया शक...

बालोद के कुर्मिपारा में संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, शव किचन की फर्श पर मिला

बालोद (छत्तीसगढ़): बालोद जिले में एक 30 वर्षीय महिला याशमीन खान की संदिग्ध हालत में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। याशमीन का शव किचन की फर्श पर पड़ा मिला, जबकि गले में फंदा था जो खिड़की से बंधा हुआ था।

हत्या या आत्महत्या? पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की

घटना की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस ने दुर्ग से फोरेंसिक टीम को बुलाया। घर के भीतर से खून के कई निशान, दरवाजे की चौखट पर छींटे, और शराब की टूटी बोतल बरामद की गई।

पुलिस दोनों एंगल – हत्या और आत्महत्या – से जांच कर रही है।

सबूतों में मिला खून, टूटी बोतल और सिर पर चोट, फंदा भी संदेह के घेरे में

फोरेंसिक टीम को महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं जिससे चेहरे पर खून फैला हुआ था। इसके अलावा, किचन में सभी सामान अपनी जगह पर थे — कोई भी बर्तन या वस्तु गिरा नहीं मिला, जिससे पुलिस को मामला पूर्व नियोजित अपराध जैसा लग रहा है।

पति ने बताई घटना, SDOP ने दी जानकारी

मृतका के पति अनवर खान से पुलिस ने पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि सुबह नींद से उठने पर उन्होंने अपनी पत्नी को इस हालत में पाया।

बालोद SDOP देवांश सिंह राठौर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

पति-पत्नी और ‘वो’ की लड़ाईः ‘बाहर वाली’ को लेकर हसबेंड-वाइफ में विवाद, फिर जो हुआ जानकर दहल उठेगा दिल…

अंतिम संस्कार आमापारा कब्रिस्तान में, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, और देर शाम आमापारा कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here