CG News: रबी फसल बचाने किसानों ने SDO को बनाया बंधक, पानी की मांग पर अड़े किसान…

39

राजिम (छत्तीसगढ़)। रबी सीजन में नहर से पानी नहीं मिलने पर फिंगेश्वर क्षेत्र के किसानों का सब्र टूटा और उन्होंने सिंचाई विभाग के SDO को गांव में बंधक बना लिया। किसान पिछले 5 घंटे से अधिक समय से बेलर गांव में धरने पर बैठे हैं और मांग कर रहे हैं कि जब तक जलाशय से पानी छोड़ा नहीं जाता, वे धरना खत्म नहीं करेंगे।

रबी फसल सूखने की कगार पर, किसान बेहद परेशान

किसानों ने बताया कि इलाके की रबी फसल पूरी तरह से पानी पर निर्भर है और अगर समय पर सिंचाई नहीं हुई तो पूरा सीजन बर्बाद हो जाएगा। नहरों में पानी न छोड़े जाने से सैकड़ों एकड़ फसल सूखने लगी है, जिससे किसानों में भारी नाराजगी है।

SDO को गांव में ही रोका, प्रशासन में मचा हड़कंप

आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग के SDO को गांव में रोक लिया और कहा कि जब तक कोई स्पष्ट आदेश और पानी छोड़ने की गारंटी नहीं मिलती, वे उन्हें जाने नहीं देंगे। इस घटना से प्रशासन में खलबली मच गई है और आला अधिकारी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं।

खौफनाक वारदात: समोसे के 20 रुपए मांगने पर युवक ने दुकानदार पर उबलता तेल उड़ेला, दो भाई झुलसे, जाने पूरा मामला…

किसान बोले- पानी नहीं तो धरना जारी रहेगा

धरना स्थल पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनका कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जलाशय से पानी नहरों में नहीं छोड़ा जाता। किसानों की यह जिद प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here