दुर्ग। छत्तीसगढ़ के गोंड़पेंड्री गांव (उतई थाना क्षेत्र) में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। रेत से भरी तेज़ रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर टहलने निकले बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखचैन निषाद (निवासी गोंड़पेंड्री) के रूप में हुई है।
हाइवा की चपेट में आए बुजुर्ग, मौके पर तोड़फोड़ और ड्राइवर से मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेत से लदी हाइवा पाटन से दुर्ग की ओर जा रही थी, उसी दौरान सुबह 6 बजे टहल रहे बुजुर्ग सामने से आ रहे वाहन के दोनों टायरों के बीच आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद गांव में आक्रोश भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा के कांच तोड़ दिए और चालक की जमकर पिटाई कर दी। उतई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 पदाधिकारी इस मामले में दोषी करार: अदालत ने सुनाई 7 साल की सश्रम कैद…
हादसे के पीछे रेत परिवहन का दबाव, ग्रामीणों ने उठाई आवाज
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोंड़पेंड्री और आसपास का क्षेत्र पत्थर खनन और रेत परिवहन का प्रमुख मार्ग है। रात-दिन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण अक्सर हादसे होते हैं। अब ग्रामीणों ने उचित मुआवजा और वैकल्पिक रास्ते की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया है।