CG: पुलिस कांस्टेबल पर दिनदहाड़े हमला: बाइक सवार 3 युवकों ने सरेराह बेरहमी से पीटा, फिर…

32
CG: पुलिस कांस्टेबल पर दिनदहाड़े हमला: बाइक सवार 3 युवकों ने सरेराह बेरहमी से पीटा, फिर...

घटना कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की, कांस्टेबल ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

कोरब। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पुलिस कांस्टेबल पर दिनदहाड़े हमला कर दिया गया। तीन बाइक सवार युवकों ने मामूली विवाद के बाद पुलिस जवान की सरेराह बेरहमी से पिटाई कर दी और घटना के बाद फरार हो गए। पीड़ित कांस्टेबल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रामपुर ITI चौक पर हुई घटना, बाइक सवार युवकों से हुआ विवाद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरक्षक संजय लहरे, जो पुलिस लाइन में पदस्थ हैं, बाइक से जा रहे थे। उसी समय रामपुर ITI चौक के पास से तीन युवक बाइक में सवार होकर आ रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

विवाद ने लिया हिंसक रूप, सड़क पर हुई मारपीट

विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने कांस्टेबल को घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सड़क पर हुई इस घटना को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर शुरू की तलाश

आरक्षक की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे गिरफ्तारी में समय लग रहा है, लेकिन इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।

जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस अधिकारी का दावा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल हमलावरों को पहचान नहीं पाया है, लेकिन स्थानीय इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर टीम आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

शराबी पिता बना दरिंदा: तीन साल के मासूम बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में पसरा मातम

सावधानी और कानून व्यवस्था का सवाल

इस घटना ने पुलिस जवानों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता के बीच भी ऐसी घटनाएं असुरक्षा का माहौल बना सकती हैं, जिस पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here