मोहला, छत्तीसगढ़ | कानून व्यवस्था को मजबूत करने एसपी ने की सख्त कार्रवाई मोहला जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) वायपी सिंह ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत 96 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।
महिला आरक्षक से लेकर आरक्षकों तक शामिल
एसपी कार्यालय से जारी सूची में आरक्षक और महिला आरक्षकों के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। यह फेरबदल जिला पुलिस प्रणाली को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
क्यों हुआ तबादला?
-
कानून व्यवस्था में सुधार और फील्ड पर बेहतर निगरानी
-
लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारियों का स्थानांतरण
-
नए पुलिस स्टाफ को नई जिम्मेदारी देकर कार्यक्षमता बढ़ाना
- https://anticnews.com/35-teachers-were-punished-guruji-did-not-reach-school-on-the-first-day-deo-took-this-action/