कोरबा/ चोरनई नदी के डूबान क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ब्रीजो बाई (40 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सोमवार दोपहर नदी में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
झोपड़ी में रह रहे दंपति की जिंदगी में अचानक आया तूफान
ब्रीजो बाई और उनके पति सुमार सिंह मंझवार बीते दो महीनों से नदी किनारे झोपड़ी में रह रहे थे। रविवार सुबह सुमार सिंह चावल लेने लेमरू गया था और रात में झोपड़ी वापस नहीं लौट सका। सोमवार दोपहर जब वह लौटा तो पत्नी लापता थी, जिसकी खोजबीन के दौरान उसका शव मिला।
मोगरी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पांच किलोमीटर पैदल चलकर किया मौका मुआयना
जांच की कमान मोगरा चौकी प्रभारी मंगतु राम मरकाम ने संभाली। फॉरेंसिक टीम को नदी पार करने के लिए डोंगी का सहारा लेना पड़ा और कई किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा।
शव पर नहीं मिले चोट के निशान, शराब सेवन की आशंका भी जांच में शामिल
प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका कभी-कभी शराब का सेवन करती थी, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
दिनदहाड़े निर्मम हत्या, आंगन में पड़ी मिली लाश – इलाके में फैली दहशत…
पति से पूछताछ जारी, सभी पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
फिलहाल पति सुमार सिंह से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पूरा मामला हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना — किस ओर मुड़ता है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।