अंबिकापुर की महिला का आरोप: “न्याय मांगने गई, मगर पुलिस ने ही पैसे मांग लिए”
अंबिकापुर (सरगुजा) – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में जीजा के खिलाफ FIR तो दर्ज हुई, लेकिन पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी कार्रवाई के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।
मासूम बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने लगाई न्याय की गुहार
दरिमा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसकी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर फरार हो गया है। जब महिला ने दरिमा थाने में शिकायत दर्ज कराई तो थानेदार ने कार्रवाई के बदले खर्चे के नाम पर पहले पैसे लिए और अब ₹25,000 की सीधी मांग कर रहे हैं।
“2-3 बार गाड़ी और खाना-पीना के नाम पर पैसे ले चुके हैं, अब खुलेआम रकम मांगी जा रही है” – पीड़िता
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, एएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
महिला ने ये मामला जिला पंचायत उपाध्यक्ष के माध्यम से एसपी कार्यालय में पहुंचाया, जिसके बाद एएसपी ने तत्काल जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि:
“नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है, थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”
सरगुजा में पहले से ही संवेदनशील हैं नाबालिग तस्करी के मामले
इस घटना के बाद सरगुजा में नाबालिग लड़कियों की तस्करी के मामलों पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। IG रतन लाल डांगी ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।