शांति नगर रेलवे ट्रैक पर मिली बच्ची, पुलिस जांच में जुटी
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज सुबह शांति नगर रेलवे ट्रैक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। महज 5 साल की बच्ची आकृति सारथी पटरी पर खून से लथपथ हालत में पाई गई। आशंका है कि वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
राहगीरों ने दी सूचना, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
सुबह-सुबह ट्रैक से गुजर रहे राहगीरों ने जब मासूम बच्ची को गंभीर अवस्था में पड़ा देखा, तो परिजनों को सूचित किया गया। परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे उच्च इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
सिर में गंभीर चोट, मामला संदिग्ध
डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के सिर पर गहरी चोट आई है। बच्ची के ट्रैक पर पहुंचने के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। दीपका थाना पुलिस मामले की सघन जांच में जुट गई है।
घटनास्थल पर मौजूद थे अन्य लोग, जानकारी अधूरी
अस्पताल में मौजूद लोगों के अनुसार, बच्ची के माता-पिता के साथ दो अन्य व्यक्ति भी वहां थे। लेकिन किसी के पास घटना की सटीक जानकारी नहीं थी। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस को अभी बयान नहीं मिल पाया है।
जांच में जुटी पुलिस, ट्रैक तक कैसे पहुंची बच्ची?
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि बच्ची के पिता का नाम शिव सारथी है और जिला अस्पताल चौकी में सूचना दर्ज की जा चुकी है। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि मासूम आकृति रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची और ये हादसा कैसे हुआ।