घटनास्थल: ग्राम बघमरा, थाना बालोद, छत्तीसगढ़
बालोद: एक बेटे के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं, जब उसी दिन उसकी मां की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बघमरा की है, जहां 65 वर्षीय गीता बाई देवांगन की हत्या उनके ही घर में कर दी गई।
जन्मदिन पर विशाखापट्टनम में था बेटा, मिली मां की हत्या की सूचना
पीड़िता का बेटा टुकेन्द्र देवांगन, जो एक कृषि दुकान चलाता है, अपने दोस्तों के साथ विशाखापट्टनम में अपना जन्मदिन मना रहा था। तभी उसे सूचना मिली कि उसकी मां की निर्मम हत्या हो गई है। वह तत्काल बालोद के लिए रवाना हुआ।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, बहू से चल रही पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम और बालोद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
घर में उस वक्त केवल मृतका की बहू खिलेश्वरी ही मौजूद थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
धारदार हथियार से वार, जब्त हुआ फावड़ा
ग्रामीणों के अनुसार, गीता बाई के सिर और गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। पुलिस ने घर के दूसरे कमरे से एक फावड़ा बरामद किया है, जिससे हमला किया गया हो सकता है।
अफसरों का निरीक्षण, पारिवारिक विवाद की भी जांच
घटनास्थल का निरीक्षण एएसपी मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने किया।
मृतका के पति सोनू राम देवांगन के अनुसार, बेटे की शादी 8 साल पहले हुई थी और बहू के पारिवारिक सदस्यों से अक्सर झगड़े होते थे।
उन्होंने आशंका जताई है कि हत्या की वजह घरेलू विवाद हो सकता है।
झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, दो क्लीनिक सील, एक को नोटिस…
पुलिस का दावा – जल्द होगा हत्यारे का खुलासा
पुलिस ने मामले को हत्या माना है और सभी एंगल्स से जांच जारी है। अधिकारियों ने परिजनों को जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।