जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 31 जनवरी की है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने 10 फरवरी को दर्ज कराई थी।
घर में अकेली महिला को बनाया शिकार
घटना बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी इलाके की है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के दिन पीड़िता घर में अकेली थी, क्योंकि उसका पति माता-पिता के घर गया हुआ था। सुबह देवर और देवरानी भी बच्चे को लेकर बाहर चले गए। इसी दौरान सुबह 10 बजे गांव के ही हरिराम उर्फ हरियर (35) ने महिला को अकेला पाकर घर में जबरन घुसकर उसे धमकाया और दुष्कर्म किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल IPC की धारा 351(2), 64, 332(ख) के तहत मामला दर्ज किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 11 फरवरी को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बुजुर्ग किसान की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, 24 घंटे में आरोपी को इस तरह किया गया गिरफ्तार….
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त – SSP
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। इस मामले में भी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।