कोटा, छत्तीसगढ़: बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक क्रूर पति ने अपनी पत्नी की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर कर दी। वारदात के बाद वह अपनी 10 माह की बच्ची को लेकर फरार हो गया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सलका के धनवार मोहल्ले की है।
हत्या का कारण और घटनाक्रम:
मृतक महिला का नाम समुद्री बाई (42) था। वह धनवार मोहल्ले की निवासी थी। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति मैकू धनवार ने अपनी पत्नी को लाठी और डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति अपनी छोटी बच्ची के साथ फरार हो गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।