रायगढ़: जिले में शादी का झांसा देकर 4 साल तक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गया और शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लैलूंगा की 30 वर्षीय युवती के साथ धोखा
पीड़िता लैलूंगा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसे सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी मनोज कुमार नागवंशी बार-बार फोन कर शादी का वादा करता था।
– अप्रैल 2021 में युवती के भाई की शादी के दौरान मनोज पहली बार उससे मिला।
– मौका पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फिर शादी का वादा किया।
– कुछ समय तक अपने घर सीतापुर ले जाकर संबंध बनाए, फिर युवती को वापस भेज दिया।
⚠ चार साल तक चलता रहा धोखा
✔ युवती कई बार सीतापुर जाकर आरोपी के साथ रही और खेतों में काम भी किया।
✔ जनवरी 2025 में आरोपी युवती के घर रहने आया, लेकिन फरवरी में कमाने जाने के बहाने चला गया।
✔ जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने इंकार कर दिया और संपर्क बंद कर दिया।
पत्नी ने शारीरिक संबंध के बदले मांगे पैसे, परेशान पति ने दर्ज कराई FIR, फिर हुआ ये कांड….
पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
युवती को धोखा देने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।