रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जल संसाधन विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 150 अभियंताओं का तबादला आदेश जारी किया है। इस सूची में उप अभियंता (Sub Engineer), सहायक अभियंता (AE), कार्यपालन अभियंता (EE), अधीक्षण अभियंता (SE) समेत कई वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। राज्य शासन के आदेश अनुसार, यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
कहां से कहां हुए तबादले?
-
जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश में जिन इंजीनियरों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें विभिन्न जिलों व संभागों में कार्यरत अधिकारी शामिल हैं।
-
कार्यक्षमता, विभागीय आवश्यकता और सेवा संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।
-
सभी अधिकारियों को नवीन पदस्थापन स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश भी दिया गया है।
CG NEWS: रायपुर जिले में प्रशासनिक फेरबदल, 4 तहसीलदार समेत 9 राजस्व अधिकारियों का तबादला…
अधिकारिक आदेश में क्या है उल्लेख?
-
यह ट्रांसफर ऑर्डर ESTB-102(2)/306/2025 के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा 30 जून 2025 को जारी किया गया है।
-
आदेश में संबंधित अधिकारियों के नाम, वर्तमान पदस्थापन और नई पदस्थापना स्थल का उल्लेख किया गया है।
पूरी ट्रांसफर सूची देखने के लिए नीचे दिया गया PDF देखें:
AE Transfer Order PDF (150 Engineers)