रायपुर। आदिवासी विकास विभाग ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) के भुगतान में बाधा आने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। विभाग ने बताया है कि छात्रवृत्ति की राशि उन्हीं छात्रों को मिलेगी जिनके बैंक खाते आधार से एक्टिव सीडेड होंगे। ऐसे सभी छात्र जिनका आधार-सीडिंग अक्रियाशील (Inactive) है या बैंक खाता अमान्य/बंद/गलत है, उन्हें तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया गया है।
क्या करें छात्र?
-
अपनी स्टूडेंट आईडी के माध्यम से लॉगइन करें।
-
बैंक खाता और आधार सीडिंग से जुड़ी त्रुटियों को सुधारें।
-
सुधार की अंतिम तारीख है: 13 जुलाई 2025।
देरी पर नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तिथि तक सुधार नहीं किया गया, तो छात्रवृत्ति भुगतान नहीं किया जाएगा। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी।
कहां करें संपर्क?
अगर छात्र को सुधार में कोई समस्या आती है तो वे संपर्क करें:
-
अपने कॉलेज के छात्रवृत्ति प्रभारी से
-
या सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, रायपुर
-
कलेक्टोरेट परिसर, कमरा क्रमांक-40, द्वितीय तल
-
कार्यालयीन समय में
-