CG – पुलिस पूछताछ के बाद युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप, जाने क्युआ है पूरा मामला….

39
CG - पुलिस पूछताछ के बाद युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप, जाने क्युआ है पूरा मामला....

सरगुजा, छत्तीसगढ़ — लखनपुर थाना क्षेत्र के चुकंन डांड सेमरपारा गांव में 20 वर्षीय युवक आशीष मिंज ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब और अधिक चर्चा में आ गई जब युवक की मां अलका मिंज ने प्रधान आरक्षक पन्ना एक्का पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया।

प्रेमिका की आत्महत्या के बाद मानसिक तनाव में था युवक

परिजनों के अनुसार, नवंबर 2024 में आशीष की 16 वर्षीय प्रेमिका संध्या मिंज ने उसी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद आशीष ने भी कीटनाशक पी लिया था, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई थी।

पुलिस पर लगा दबाव बनाकर रिश्वत मांगने का आरोप

युवक की मां अलका मिंज ने बताया कि संध्या की आत्महत्या के बाद लखनपुर पुलिस जांच कर रही थी और उन्हें कई बार थाने बुलाया गया। उनका आरोप है कि प्रधान आरक्षक पन्ना एक्का ने पूछताछ के बहाने 50 हजार रुपये की मांग की और न देने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। हाल ही में थाने बुलाकर ऊपरी कमरे में देर शाम तक पूछताछ की गई थी। शाम 7 बजे जब आशीष घर लौटा तो काफी रो रहा था और मां को थाने में हुई घटनाओं के बारे में बताया।

रात को सोया, सुबह फांसी पर मिला शव

रात में खाना खाकर सोने के बाद आशीष अगली सुबह पेड़ से लटका मिला। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम रोक दिया।

कमल विहार में संदिग्ध हालात में मिली अर्धनग्न लाश, हत्या की आशंका…

एसपी ने की त्वरित कार्रवाई, जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने प्रधान आरक्षक पन्ना एक्का को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, आरोपी प्रधान आरक्षक ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था, किसी प्रकार की मारपीट या जबरन वसूली नहीं की गई।

फिलहाल, पुलिस विभाग पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है। युवक की आत्महत्या और पुलिस की भूमिका को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here