Champions Trophy 2025: प्राइज मनी में 53% की बढ़ोतरी, हर टीम को मिलेगा इनाम, चैंपियन टीम को मिलेगा इतना पैसा…

21
Champions Trophy 2025: प्राइज मनी में 53% की बढ़ोतरी, हर टीम को मिलेगा इनाम, चैंपियन टीम को मिलेगा इतना पैसा...

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, और आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार पिछले एडिशन की तुलना में 53% अधिक इनामी राशि रखी गई है। खास बात यह है कि हर टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भी इनाम मिलेगा।

कितनी मिलेगी इनामी राशि?

आईसीसी द्वारा घोषित कुल इनामी राशि 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 57 करोड़ रुपये) है। इसमें से:

  • विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये)
  • उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये)
  • सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ रुपये)
  • पांचवें और छठे स्थान की टीमों को 350,000 डॉलर (लगभग 3 करोड़ रुपये)
  • सातवें और आठवें स्थान की टीमों को 140,000 डॉलर (लगभग 1.2 करोड़ रुपये)
  • ग्रुप स्टेज में हर जीत पर 34,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये)
  • हर टीम को भाग लेने के लिए 125,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये)

CG: पारिवारिक विवाद के चलते रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, पोते ने अपनी ही दादी की कर दी निर्मम हत्या, वजह हैरान कर देने वाली….

ICC अध्यक्ष जय शाह का बयान

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट के शिखर को उजागर करने वाला टूर्नामेंट है, जहां हर मैच महत्वपूर्ण होगा। यह प्राइज मनी खेल में हमारे निवेश और आईसीसी इवेंट्स की ग्लोबल रेपुटेशन को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here