जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जिला पंचायत में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत को रेप के गंभीर आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका यौन शोषण किया। शिकायत मिलने के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
तीन वर्षों से चल रहा था यौन शोषण, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले से शादीशुदा होने के बावजूद खुद को अविवाहित बताकर विश्वास में आया।
इस दौरान आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए और जब शादी की बात आई, तो उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
यह मामला अब महिला सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करता है।
एसपी के निर्देशन में तुरंत गिरफ्तारी, पुलिस की तत्परता
जिला एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बलात्कार, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की गंभीर धाराएं लगीं
पुलिस ने आरोपी अफसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), धोखाधड़ी, और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
प्रशासनिक पद पर बैठे व्यक्ति के इस कृत्य ने सरकारी तंत्र की नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और अधिकारों को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।
प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों से सार्वजनिक जवाबदेही और उच्च नैतिक मानदंडों की अपेक्षा की जाती है, जो इस मामले में पूरी तरह टूटती नजर आई है।