छत्तीसगढ़ बना निवेशकों की पहली पसंद: मुंबई में उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री साय, 5 प्रमुख सेक्टर्स में दिखी रुचि…

42
छत्तीसगढ़ बना निवेशकों की पहली पसंद: मुंबई में उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री साय, 5 प्रमुख सेक्टर्स में दिखी रुचि...

निवेश का नया केंद्र बनता छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ लगातार देश के निवेश मानचित्र पर हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। मुंबई में आयोजित एक विशेष बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपतियों ने मुलाकात की और राज्य में वस्त्र, पर्यटन, स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी और इस्पात जैसे क्षेत्रों में निवेश की गहरी रुचि दिखाई।

वस्त्र उद्योग में बड़े निवेश की तैयारी

बैठक में आईएनबीडी टेक्स, स्विफ्ट मर्चेंडाइज, ललन ग्रुप और साइज़ अप जैसे प्रतिष्ठित नामों ने वस्त्र निर्माण में निवेश की मंशा जताई।

  • आईएनबीडी टेक्स ने नवा रायपुर में 3–5 एकड़ भूमि पर परिधान इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया।

  • श्रीलंका स्थित ललन ग्रुप और स्विफ्ट मर्चेंडाइज ने भी उत्पादन इकाइयों की योजना साझा की।

  • साइज़ अप ब्रांड ने प्लस-साइज़ गारमेंट्स यूनिट लगाने की रुचि जताई।

हेल्थ सेक्टर में नवा रायपुर बनेगा मेडिकल हब

शाल्बी हॉस्पिटल के निदेशक शनाए विक्रम शाह ने नवा रायपुर में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है और इससे गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का विस्तार होगा।

पर्यटन और लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी में विदेशी निवेशकों की रुचि

अरैया ग्रुप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी अक्षय कुलकर्णी ने राज्य की प्राकृतिक खूबसूरती को लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी से जोड़ने की योजना पेश की।
वहीं, प्राइड होटल्स के निदेशक सत्येन जैन ने भी पर्यटन नीति को सराहते हुए होटल सेक्टर में निवेश की योजना पर चर्चा की।

हरित इस्पात संयंत्र से सृजित होंगे 500+ रोजगार

ग्रीनटेक सोल्युशंस के निदेशक एम. प्रसाद रेड्डी ने 1245 करोड़ की लागत से हरित तकनीक आधारित इस्पात संयंत्र की योजना साझा की, जिससे 500 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

छत्तीसगढ़ में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित: भीषण गर्मी और लू के चलते सरकार का बड़ा फैसला…

मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों को संदेश

मुख्यमंत्री साय ने कहा,

“छत्तीसगढ़ अब निवेशकों का सबसे पसंदीदा राज्य बन चुका है। हमारी नई औद्योगिक नीति 2024–30 सरल, पारदर्शी और उद्योग हितैषी है। यहां बिजली, पानी, भूमि, कुशल मानव संसाधन और लॉजिस्टिक की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार हर निवेशक को पूर्ण सहयोग देगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here