बिलासपुर में खौफनाक वारदात, लाश खाट से बंधी मिली
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। हत्या की वजह अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है। वारदात के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को कॉल कर हत्या की बात कबूली और आत्महत्या करने की धमकी दी।
घटना सीपत थाना क्षेत्र की है, जहां महिला की लाश घर में खाट से बंधी हुई मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
अवैध संबंध बना कत्ल की वजह!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी सूरज बृजवासी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका अपनी भाभी राजकुमारी बर्मन (38) से अवैध संबंध था। लेकिन जब उसे पता चला कि महिला का किसी और शख्स के साथ भी अफेयर चल रहा था, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी गुस्से में आकर देवर ने अपनी भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी।
बेटी को कॉल कर बताया- ‘बड़ी मां ने गलत किया, इसलिए मार दिया’
हत्या के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को फोन किया और कहा,
“तुम्हारी बड़ी मां ने गलत काम किया था, इसलिए मैंने उसे मार दिया। अब मैं खुद भी आत्महत्या कर लूंगा, मेरी तलाश मत करना।”
इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया।
सिर्फ बेटी ही नहीं, आरोपी ने अपने एक दोस्त को भी फोन कर आखिरी बार बात करने की बात कही। दोस्त ने जब दुबारा कॉल करने की कोशिश की तो सूरज ने कॉल काट दिया।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
✅ महिला अपने मायके खैरा गांव में रह रही थी – पति की मौत के बाद उसने वहीं अपना घर बना लिया था।
✅ घटना के दिन देवर सूरज बृजवासी घर आया था – दोपहर में जब बच्चे स्कूल गए हुए थे, तब वह घर पर ही था।
✅ बच्चे स्कूल से लौटे तो मां की लाश खाट पर बंधी मिली – उसके गले में गमछा लपेटा हुआ था।
✅ पुलिस को कॉल और जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध का शक मिला।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और आगे की जांच जारी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सीपत TI गोपाल सतपथी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस हत्याकांड के पीछे की पूरी सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।
“मैं हूँ भगवान कल्कि!” – खुद को अवतार बताने वाला निकला कातिल, बेटे की जगह पिता की कर दी हत्या….
✅ हत्या के पीछे और कौन-कौन शामिल था?
✅ क्या महिला को पहले भी धमकियां मिल रही थीं?
✅ आरोपी सच बोल रहा है या यह हत्या किसी और वजह से की गई?
इन सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।